Weather News: उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन एक बार फिर प्रदेश की ओर मुड़ी है और वर्तमान में बाराबंकी के आसपास सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले चार से पाँच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी तराई और अवध क्षेत्र के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के 32 जिलों, विशेष रूप से तराई और दक्षिणी भागों में, गरज-चमक और छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है। साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी आशंका है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ रेखा के फिर से सक्रिय होने के कारण तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और रुक-रुक कर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
Weather News: इन 32 जिलों में वज्रपात की आशंका
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय







