होमदेश8000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बेस्ट ऑफ़र

8000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बेस्ट ऑफ़र

spot_img

भारत में त्योहारों के मौसम का मतलब होता खरीदारी का मौसम। इसलिए सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट इस दौरान अपने ग्राहकों के लिए बेहचरीन ऑफर्स लेकर आ रही हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों बड़ी वेबसाइट्स अपने कस्टमर्स के लिए जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई हैं।
तो ये हैं 8000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की वो लिस्ट जो इस सेल में आपको मिलेगी- 

Redmi 8A

Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को VoWifi सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग तकनीकी भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको नई Aura X Grip Design भी मिल रहा है। इसके द्वारा कंपनी का कहना है कि यूजर्स को फोन पर एक बढ़िया ग्रिप मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल रही है, और कम कीमत में आने वाला यह डिवाइस USB Type C पोर्ट से भी लैस है।

SPECIFICATIONS

Screen Size:6.22″ (720×1520)
Camera:13 + 2 | 8 MP
RAM:2 GB
Battery:5000 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM439 Snapdragon 439
Processor:Octa-core


Realme C11
रियलमी की मौजूदा कीमत 6,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। रियलमी सी 11 में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो 720×1600 पिक्सल के रेजॉलूशन के साथ आएगा। ये फोन  मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर चलेगा साथ ही फोन में 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम मिलेगी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरज को बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो अच्छी फोटोग्राफी करने के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी के साथ आएगा। 

SPECIFICATIONS

Screen Size:6.5″ (720 x 1560)
Camera:13 + 2 | 5 MP
RAM:2 GB
Battery:5000 mAh
Operating system:Android
Soc:MediaTek Helio G35
Processor:Octa-core


Gionee Max
कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया है। फोन की कीमत की बात करें तो फोन की  कीमत 5,999 रुपये है लेकिन Flipkart Big Billion Days 2020 सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जिओनी मैक्स 6.1 इंच का एचडी+ मैक्स डिस्प्ले का साथ आता है। इस फुलव्यू ड्यूड्रॉप डिस्प्ले में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन भी साथ आ रहा है। बैटरी की बात करें को  इसकी बैटरी 5000mAh की है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 28 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसकी मदद से 24 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे मूवी, 42 घंटे कॉलिंग और 12 घंटे गेमिंग कर सकते हैं। फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं।

Tecno Spark Go 2020
Tecno Spark Go 2020  की कीमत 7,999 रुपये लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान खरीदते हैं तो आप इसे सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत में ही खरदी सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर आपको नो-कोस्ट ईएमआई की सुविधा और कैशबक भी मिल सकता है। स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio A20 प्रोसेसर मिलेगा। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें