HomeदेशBilaspur Train Accindent: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की...

Bilaspur Train Accindent: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत

Bilaspur Train Accindent: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास सोमवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रेलवे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। रातभर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और यात्रियों की मदद में लगे रहे।

हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। यह मार्ग मध्य भारत के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक माना जाता है। हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। रेलवे की जांच टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Bilaspur Train Accindent: मुआवजे का ऐलान:

रेलवे प्रशासन ने हादसे में मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है —

  • मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख,
  • गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख,
  • सामान्य रूप से घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी:

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड – 8294730162
  • कोरबा – 7869953330
  • उसलापुर – 7777857338

रेल प्रशासन ने बताया कि इन नंबरों पर यात्री और उनके परिजन संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत कार्य तेजी से जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन और रेलवे को राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।”

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सभी यात्रियों की सुरक्षा और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना