HomeदेशSSC CHSL 2020: CHSL भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

SSC CHSL 2020: CHSL भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 19 दिसंबर,2020 को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एसएससी की ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से LDC, SA और DEO,4726 पदों पर नियुक्तियां करेगा।

CHSL भर्ती के लिए इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी

उम्मीदवार ध्यान दें कि इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक थी, लेकिन ऑफिशियल पोर्टल पर जिसे सर्वरों पर भारी लोड के कारण सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के (10 + 2) की परीक्षा, 2020 के ऑनलाइन आवेदन को भरने में कठिनाइयों का सामना करने के बाद बढ़ाया गया था। उम्मीदवार ध्यान दें कि एलडीसी / जेएसए, पीए / एसए, डीईओ पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं में गणित पास होना चाहिए। इसके साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना