होमशिक्षा/रोजगारछात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित:- रोहित सिंह

छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित:- रोहित सिंह

spot_img
  1. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि भारत सरकार के माध्यक से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षिक संस्थाओं के पंजीकरण व उनके केवाईसी सत्यापन हेतु अधिकांश संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने से अवगत नहीं कराया गया है और भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित कर दी गयी है।
    श्री सिंह ने समस्त प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिये है कि जिन्होने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण तथा केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नही की है वह एनएसपी पोर्टल हेतु आईडी एवं पासवर्ड के लिए प्रार्थना पत्र, मान्यता प्रमाण पत्र, यू-डाइस कोड, छात्रवृत्ति हेतु संस्था द्वारा नामित नोडल अधिकारी की आईडी व पासपोर्ट साईज फोटो एवं संस्था की ई-मेल आईडी के साथ जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, हरदोई के पोर्टल पर संस्था का पंजीकरण तथा केवाईसी का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, और यदि किसी कारण संस्था में पढ़ने वाले छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रहेगा तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्था की होगी।

छात्र-छात्राओं को डिजीटलीकृत कर स्मार्ट स्कूल बनाने के पुनीत कार्य हेतु आगे आये:-बी0एस0ए0
हरदोई, , 22 अक्टूबर 2020:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा आधुनिक शिक्षा पद्वति में डिजिटल माध्यम से पठन-पाठन व शिक्षण कार्य के बढ़ते महत्व के दृष्टिगत जनपद के परिषदीय विद्यालयों को सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करने हेतु www.shashnadesh.gov.in वेबसाइट पर व्यवस्था दी गयी है, जिसके अनुसार कोई भी राजकीय अथवा निजी कंपनी के द्वारा दानस्वरूप अथवा सीएसआर मद से किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दिये गये दान के माध्यम से या किसी भी संस्था, संगठन, समिति, ट्रस्ट, फर्म, व्यापारिक व औद्योगिक संगठन, गैर सरकारी या स्वयंसेवी संस्था द्वारा इन विद्यालयों को मात्र रू0-30 हजार से 50 हजार की लागत से स्मार्ट टीवी, कम्प्युटर प्रोजेक्टर उपलब्ध करा सकते है और स्मार्ट टीवी, कम्प्युटर प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने के नाम/संस्था का उल्लेख अलग पट्टिका पर सौजन्य से के साथ कक्षा-कक्ष के बाहर एवं विद्यालय परिसर के अन्दर किया जायेगा तथा सुविधा की दृष्टि से शासनदेश में इन डिजिटल उपकरणों की टेक्निकल स्पेसीफिकेशन भी निर्धारित कर दी गयी है।
उन्होने अपील करते हुए कहा है कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डिजीटलीकृत कर स्मार्ट स्कूल बनाने के इस पुनीत कार्य हेतु आगे आये और छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए बहुमूल्य सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति, संस्था, संगठन, समिति, ट्रस्ट, फर्म, व्यापारिक व औद्योगिक संगठन, गैर सरकारी या स्वयंसेवी संस्था आदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हरदोई में सम्पर्क करें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें