Homeहरदोईट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

पिहानी । हरदोई मार्ग पर कुइयां तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

लखीमपुर जिले के थाना मैगलगंज के ग्राम कल्ली निवासी सुपनेश चंद (28) सोमवार की दोपहर बहन सुधा देवी (25) के साथ हरदोई में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहा था। हरदोई मार्ग पर कुइयां तिराहे के पास पीछे से आए गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाए होने के कारण हादसे में सुपनेश व सुधा देवी घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। आसपास मौजूद लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सुधा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

घायल सुपनेश को अस्पताल भिजवाया। इस बीच जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पिहानी के साथ ही हरियावां थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

लगभग एक घंटे की बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को हरियावां पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना