Homeहरदोई83 सौ गरीब परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य

83 सौ गरीब परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य

हरदोई : जिले में जो गरीब परिवार बिजली से वंचित हैं, उनको फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग को मीटर प्राप्त होने के बाद बिजली कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई । बिजली विभाग की ओर से सौभाग्य योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर घर को बिजली उपलब्ध कराई जानी है।

3 लाख 56 हजार 297 सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिए गए

इसके लिए जिले में चार लाख 55 हजार 506 विद्युत उपभोक्ता है। इनमें से तीन लाख 56 हजार 297 सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिए गए है। जिससे हर घर तक बिजली पहुंच सके। सौभाग्य के लिए कार्यदायी संस्था सर्वे कर कनेक्शन जारी कर रही है। वहीं अब विभाग की ओर से भी जिन गरीब परिवार बिजली कनेक्शन से बचे है।

उनको निश्शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगा। इसमें उपभोक्ता को मीटर, तार, एक एलईडी बल्ब, बोर्ड सभी निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। विभाग की ओर से 83 सौ गरीब परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिनके लिए विभाग को तीन हजार मीटर प्राप्त हो गए है।

इससे विभाग की ओर से सौभाग्य के तहत कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता एनके मिश्र ने बताया कि सौभाग्य के तहत कनेक्शन लेने वाले आवेदन कर सकते है। जो भी पात्र होंगे सभी को कनेक्शन उपलब्ध कराएं जाएंगे। अगर अधिक परिवार हुए तो शिविर लगाकर कनेक्शन का वितरण कराया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना