Homeहरदोईविधायक प्रतिनिधि ने किया कृषि मेले का उदघाटन

विधायक प्रतिनिधि ने किया कृषि मेले का उदघाटन

विधायक प्रतिनिधि ने किया कृषि मेले का उदघाटन

पिहानी,हरदोई। कस्बे में कृषि रक्षा इकाई पर किसान मेले उदघाटन विधायक प्रतिनिधि विपिन मिश्रा ने फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर किसानों को कृषि संबंधित जानकारियां मिले इसलिए सरकार द्वारा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।


कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक दीपक मिश्रा,सीपीएन गौतम, कालीचरण वर्मा आदि ने संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दीं। उन्होंने फ़सल चक्र के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि खेत मे एक ही फसल को लगातार न बोयें बल्कि बदल बदलकर बोएं। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के बजाए जैविक खादों का अधिक इस्तेमाल करें जिससे खेत की उवर्रक क्षमता बढ़े।

इसके अलावा किसानों को कृषि मेले में कृषि संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गईं। उमेश तिवारी, सुनील कुमार,रजनीश कुमार,अरुण कुमार,भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह,धीरज गुप्ता,विमलेश गुप्ता, मुजाविर हुसैन जैदी, अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना