Homeहरदोईहरदोई: बंद भाई के बारे में जानकारी करने गई महिला ने सिपाही...

हरदोई: बंद भाई के बारे में जानकारी करने गई महिला ने सिपाही को मारा तमाचा

हरदोई :शहर कोतवाली में बंद भाई को छुड़ाने गई महिला पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। गुस्से में महिला ने अभद्रता करते हुए महिला सिपाही के तमाचा मार दिया। महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े- Hardoi: बदमाशों ने ज्वैलर्स से सोना के साथ डेढ़ लाख रुपये लूटे

शहर कोतवाली में तैनात सिपाही शीलू के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान ऊंचा थोक निवासी महिला वहां आईं। आरोप है कि महिला ने शीलू से कोतवाली में बंद अपने भाई के बारे में पूछा।

यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने को कहा। इस पर महिला आगबबूला हो गई और पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने सिपाही शीलू को गालीगलौज कर तमाचा मार दिया।

यह भी पढ़े- हरदोई: महिला की ट्रक से कुचल कर मौत

इससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला हिरासत में है।

यह भी पढ़े- ट्रक में घुसी बाइक, आग लगने से बाइक सवार मौत

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना