Homeहरदोईहोमगार्ड जवानों को 2 करोड़ 94 लाख का भुगतान

होमगार्ड जवानों को 2 करोड़ 94 लाख का भुगतान

हरदोई। दिवाली को देखते हुए जिले के 1400 होमगार्डों को अग्रिम भुगतान किया जाएगा। इस पर होमगार्डों ने खुशी जताई है।

जिला कमांडेंट होमगार्ड राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि नवंबर में दिवाली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा का त्योहार है। त्योहारों पर होमगार्डों को परेशानी न हो, इसलिए जिला कमांडेंट कार्यालय द्वारा इनके ड्यूटी भत्ते का भुगतान ट्रेजरी के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी होमगार्ड के विभिन्न ड्यूटी स्थलों से मस्टर रोल एकत्र कराए गए।
सभी मस्टर रोल की रोस्टिंग आदि का कार्य कराकर भुगतान के लिए भेजा गया है। जल्द ही खातों में राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि 1400 होमगार्ड को दो करोड़ 94 लाख रुपये का भुगतान होगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना