होमहरदोईभारी व ओवरलोड वाहन को दिन में नगर में प्रवेश नहीं दिया...

भारी व ओवरलोड वाहन को दिन में नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

spot_img

सड़क पर भारी व ओवरलोड वाहन मिले तो जारी होगी नोटिसें: DM

हरदोई। भारी व ओवरलोड वाहनों को दिन में नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापारी दुकान का सामान रात में उतरवाएं ताकि दिन में जाम की समस्या न हो। मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित यातायात समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ये बात कही।

डीएम ने उद्योग एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए यातायात समिति को सुझाव दें। जाम की समस्या से बचने को सभी का सहयोग जरूरी है। नुमाइश चौराहे, सिनेमा चौराहे तथा बड़ा चौराहे पर जाम की समस्या पर डीएम ने कहा कि आटो रिक्शा चौराहों से हटकर खड़े हों।

दुकानदार रोड पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, सीओ सिटी विकास जायसवाल व ईओ रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिए कि नगर के मुख्य चौराहों व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।


नगर की सड़कों पर बस, ट्रक आदि भारी वाहन खड़े होने पर रोक लगाएं। नगर मजिस्ट्रेट तथा सीओ सिटी को निर्देश दिए कि इसके उल्लंघन पर वाहन मालिकों को नोटिस जारी करें। इसके बाद भी सुधार न होने पर वाहन को सीज करें। इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें