होमहरदोईकिसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, हरदोई के बेटे ने नीट में प्रदेश...

किसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, हरदोई के बेटे ने नीट में प्रदेश में पाई 100 वीं रैंक

spot_img

हरदोई : जिले में हरपालपुर क्षेत्र के घोड़ीथर गांव के किसान के बेटे ने नीट परीक्षा में प्रदेश में 100वीं रैंक पाई है। घोड़ीथर गांव निवासी सूर्यसेन पांडेय किसान हैं। उनके तीन पुत्र आदेश, कल्लू, अंकित व दो लड़कियां हैं

पिता का हमेशा से सपना था कि उनका कोई पुत्र डॉक्टर बन समाज सेवा करे। इसे पूरा करने के लिए उनके छोटे बेटे अंकित पांडेय ने कदम आगे बढ़ाया। उन्होंने नीट परीक्षा परिणाम में आल इंडिया 6000 वीं व यूपी में 100वीं रैंक पाई है।

अंकित ने बताया कि पिता का सपना था कि वह डॉक्टर बने। जिसे पूरा करने के लिए पहली बार में सफलता हासिल की है। अंकित ने हाईस्कूल नवोदय विद्यालय से 98.8 प्रतिशत व इंटर की परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुश है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें