होमहरदोईकुबेरलाल जन सेवा संस्था ने किया "तारे ज़मीं पर" कार्यक्रम का आयोजन

कुबेरलाल जन सेवा संस्था ने किया “तारे ज़मीं पर” कार्यक्रम का आयोजन


हरदोई : बाल दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा सीतापुर रोड स्थित भरिगवां आंगनबाड़ी केन्द्र पर छोटे छोटे बच्चों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जैसे कुर्सी दौड़ ,गायन , नृत्य व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां बाटने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। सभी ने बच्चो के साथ मिलकर गीत गाये व खूब झूमे । कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो को कॉपी ,पेंसिल ,कलर सेट , टॉफी ,बिस्किट , पेस्ट्री , फल , नूडल्स, वेजरोल आदि कई चीजों का वितरण किया गया जिसे पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुये।

यह भी पढ़ें : सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में! फोन पर समय बर्बादी में भारतीय निकले चीन-अमेरिका से आगे

संस्था की संचालिका निरमा देवी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों के साथ खुशियां बांटना था जो आमतौर पर इस तरह की खुशियों को महसूस नहीं कर पाते उनसे महरूम रहते हैं या उन्हें आसानी से मिल नहीं पातीं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोकिता श्रीवास्तव ,गौरव शुक्ला , सुमित श्रीवास्तव (भांनु), शालिनी शुक्ला , आयुषी अस्थाना , अंजली ,शुभम सिंह , प्रशांत गुप्ता” नितिन” , मीतू मिश्रा , प्रीती , कर्ण सिंह राणा , अवधेश सहित आदि लोग मौजूद रहे। संस्था की संचालिका श्रीमती निरमा जी ने सभी आयोजको का आभार व्यक्त किया ।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें