होमहरदोईजीडीसी में स्वयंसेवको ने किया मतदान के लिए जागरूक

जीडीसी में स्वयंसेवको ने किया मतदान के लिए जागरूक

spot_img

पिहानी,हरदोई। विपुल मिश्रा
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों घास-फूस आदि साफ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय में स्वयंसेवकों ने अन्य छात्र छात्राओं से स्वच्छता को लेकर स्वच्छता संवाद स्थापित किया तथा कोरोना महामारी को देखते हुए अपने आसपास स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की। स्वीप योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने रंगोली के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना मत देकर 100% भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक दिवसीय शिविर के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जितेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से स्वच्छता संवाद स्थापित करने तथा स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 सुरेश कुमार, डॉ0 सुरेंद्र कुमार, प्रो0 कौशलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ0 भैयालाल, डॉ0 माला पाठक, डॉ0 दयाल शरण, डॉ0 लक्ष्मी नारायण, प्रो0 रामलाल, प्रो0 राजीव रत्न साहू, प्रो0 हेमंत कुमार तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें