होमहरदोईश्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान की महिला सशक्तिकरण पर हुई...

श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान की महिला सशक्तिकरण पर हुई गोष्ठी

spot_img

पिहानी/हरदोई। विपुल मिश्रा
श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान के कार्यालय मोहल्ला मिश्राने पर महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया, संस्था के सचिव मनोज मिश्रा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार को समझते हुए अपना व अपने परिवार को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है, इसके लिए स्वयं सहायता समूह एक अच्छा माध्यम है,

सभी लोग एकजुट होकर स्वयं सहायता समूह का संचालन करते रहें। निरन्तर छोटी छोटी बचत जमा करते रहे इससे आप लोग अपने परिवार को मदद भी कर सकते है, रोजगार करने का अवसर भी तलाश सकती हैं। अपनी रूचि व आवश्यकता के अनुसार भी कर सकते है।

समूह से महिलाओं में जागरूकता आती है और चर्चा परिचर्चा से उनके विचारो में भी परिवर्तन आता है। बैठक में सुमन मिश्र, कल्पना पांडेय,सुनीता,बिंदो, पूनम मिश्रा, अनुराधा,लक्ष्मी,पुष्पा मिश्रा आदि मौजूद रहीं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें