होमहरदोईसरकारी विद्यालयों में बने स्मार्ट क्लास व ई लर्निंग कार्नर

सरकारी विद्यालयों में बने स्मार्ट क्लास व ई लर्निंग कार्नर

spot_img

आज विकास क्षेत्र बावन के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय नंन्दपुरवा में खंड शिक्षाधिकारी इंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्मार्ट क्लास व ई-लर्निंग कार्नर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कोरोना के दृष्टिगत खंड शिक्षाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विदयालय में इस तरीके की ई-लर्निंग लाइब्रेरी की स्थापना की जाये जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके।उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय पिरोज़ापुर के प्रधानाचार्य राजीव चौहान द्वारा विद्यालय के लिए किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार से ब्लॉक का प्रत्येक विद्यालय बनाना होगा तभी शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। इसके अतिरिक्त खंड शिक्षाधिकारी महोदय जी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदापुरवा में स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया गया। विद्यालय स्टाफ व सामुदायिक सहयोग से स्थापित स्मार्ट क्लास की सराहना करते हुए उन्होंने समुदाय से अपील की समाज का प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह किसी न किसी रूप से विद्यालय में अपना योगदान अवश्य करे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नित्य गाँव भ्रमण, ई-लर्निंग ग्रुप व विद्यालय परिवेश के लिए किए जा रहे कार्यो को देख कर खंड शिक्षाधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ की प्रसंशा की गई। उक्त कार्यक्रम में प्रा.वि. पिरोजापुर के विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार ,ग्राम प्रधान शिवकरन पाल,विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं हरिहर नारायण शुक्ल, रूपेश चौधरी, शुभकरण यादव, सुमनलता, आकांक्षा गुप्ता, उदय प्रताप ,गंगा राम, स्नेहलता, अमरीश बाजपेयी, अंजली, लतिका कटियार, सत्यवीर गौतम आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयो में शिक्षको के साथ मिशन प्रेरणा लक्ष्यों के संबंध में बैठक भी की। इस दौरान विकास क्षेत्र से अभिषेक गुप्ता,उदय शंकर मिश्रा, राजेश्वर सिंह, विद्यानिधि मिश्र, अंशुल मिश्रा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार, मीना सिंह, संतोष कुमार, निरुपमा सिंह, राजीव कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें