होमहरदोईसाइबर सुरक्षा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक

साइबर सुरक्षा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक

spot_img

पिहानी,हरदोई। मनीष सविता
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -2, चाइल्ड लाइन सब सेन्टर पिहानी तथा कोतवाली पिहानी के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं लैंगिक हिंसा की रोकथाम विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बालिका सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई गई।
चाइल्ड लाइन सब सेन्टर, पिहानी के समन्वयक शैलेन्द्र बाजपेई ने साइबर सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक रहने की सलाह दी तथा लैंगिक हिंसा की रोकथाम हेतु अपने विचार रखे। कोतवाली पिहानी के उपनिरीक्षक के.वी.सिंह ने बालिकाओ को लैंगिक अपराध, पोक्सो एक्ट तथा अन्य प्रचलित कानूनों के बारे में व्यावहारिक परामर्श दिया तथा महिला हेल्प लाइन नंबर एवं थानों पर स्थित महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विवेक तिवारी ने बालिकाओं को निर्भय एवं जागरूक रहकर कार्य करने की प्रवत्ति के विकास पर बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के प्रयोग के प्रति सावधानी अपनाने को कहा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें