होमहरदोईसिटी मजिस्ट्रेट ने आतिशबाजी की दुकानों पर छापेमारी

सिटी मजिस्ट्रेट ने आतिशबाजी की दुकानों पर छापेमारी

spot_img

हरदोई :सिटी मजिस्ट्रेट ने बुधवार को सीओ सिटी और पुलिस फोर्स के साथ ही शहर में कई स्थानों पर पटाखा विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी की। शहर कोतवाली क्षेत्र आलूथोक में बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने के आरोप में मूलचंद्र गुप्ता को पकड़ लिया। आतिशबाजी जब्त करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

फर्दापुर निवासी रईस और खदरा निवासी मुख्तार की दुकान के निरीक्षण में आतिशबाजी के स्टाक और अभिलेखों का मिलान कराया और कुछ खामियों पर दोनों लाइसेंसधारकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

बताया कि जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देहात कोतवाली क्षेत्र के अब्दुलपुरवा में जांच के दौरान पाया गया कि पांच लाइसेंसधारकों ने आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाई हैं। लाइसेंसधारकों ने बताया कि पटाखों की मांग कम होने के कारण अभी दुकानों का संचालन शुरू नहीं किया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आतिशबाजी की दुकानों पर छापामार अभियान जारी रहेगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें