Homeहरदोई20 हजार का इनामी गिरफ्तार

20 हजार का इनामी गिरफ्तार

हरदोई : शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में ढ़ाई वर्ष पूर्व जेवर की खातिर दामाद और फिर बेटी की हत्या करने वाले पिता के साथ शामिल उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित था।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा के ग्राम मढि़या भमौरी निवासी सेवाराम की ओर से मामला दर्ज कराया गया था।

जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका पुत्र दिलीप ढाई वर्ष पूर्व अपनी पत्नी सोनी के साथ शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रई निवासी राम लडैते के घर आया था। जहां पर उसका जेवर वापस करने को लेकर विवाद हुआ। उसके बेहोश होने पर रामलडैते ने अपने पुत्र पवन, ब्रजेश और पत्नी रामबेटी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और मकान बेच कर जनपद उन्नाव के थाना बांगरमऊ के मुहल्ला प्रेमगंज में रहने लगा था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।

ब्रजेश कुमार फरार चल रहा था। उस पर पुलिस की ओर से बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना