हरदोई : बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान में शनिवार को 45 लोग बिजली चोरी करते मिले। सभी मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई। बकाया जमा न होने पर 186 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
शासन के निर्देश पर शनिवार की सुबह मार्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विद्युत वितरण खंड प्रथम के तहत बिलग्राम सांडी कस्बा में 25 उपभोक्ता बिजली का चोरी से उपभोग करते मिले। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बकाया जमा न करने पर 63 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तहत शहर के मोमीनाबाद और आवास विकास में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बीस मामले बिजली चोरी के मिले। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अभियान के दौरान बकाया बिल जमा न करने पर 123 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं 17 उपभोक्ताओं से 1.78 लाख रुपये जमा कराएं गए। बिजली विभाग के अभियान के दौरान अब तक चारों वितरण खंड में 112 उपभोक्ताओं के मीटर में गड़बड़ी पाई गई। वहीं 1808 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
उपभोक्ताओं से 59.50 लाख रुपये बकाया बिल जमा कराया जा चुका है। अधिशासी अभियंता प्रथम एके सिंह और द्वितीय ओपी पाल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
- यह भी पढ़ें :
- मुख्यमंत्री योगी ने रामनवमी पर कन्याओं को करवाया भोजन, परंपरागत तरीके से की पूजा-अर्चना
- मामूली विवाद में घर में चलाए ईँट पत्थर, वाहनों में की तोड़फोड़
- भीषण सड़क हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 3 लोगों की मौत
- एएसपी ने किया पिहानी कोतवाली का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश