Homeहरदोईछापेमारी अभियान में 45 लोग बिजली चोरी करते मिले,एफआइआर दर्ज

छापेमारी अभियान में 45 लोग बिजली चोरी करते मिले,एफआइआर दर्ज

हरदोई : बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान में शनिवार को 45 लोग बिजली चोरी करते मिले। सभी मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई। बकाया जमा न होने पर 186 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

शासन के निर्देश पर शनिवार की सुबह मार्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विद्युत वितरण खंड प्रथम के तहत बिलग्राम सांडी कस्बा में 25 उपभोक्ता बिजली का चोरी से उपभोग करते मिले। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

बकाया जमा न करने पर 63 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तहत शहर के मोमीनाबाद और आवास विकास में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बीस मामले बिजली चोरी के मिले। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

अभियान के दौरान बकाया बिल जमा न करने पर 123 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं 17 उपभोक्ताओं से 1.78 लाख रुपये जमा कराएं गए। बिजली विभाग के अभियान के दौरान अब तक चारों वितरण खंड में 112 उपभोक्ताओं के मीटर में गड़बड़ी पाई गई। वहीं 1808 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

उपभोक्ताओं से 59.50 लाख रुपये बकाया बिल जमा कराया जा चुका है। अधिशासी अभियंता प्रथम एके सिंह और द्वितीय ओपी पाल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना