होमहरदोई34 साल बाद चार को 7 साल की सजा

34 साल बाद चार को 7 साल की सजा

spot_img

हरदोई: लगभग 34 वर्ष पुराने मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीव कुमार सिंह ने अंग भंग किए जाने में तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों को दोषी ठहराया है। चारों को सात वर्ष की सजा और दस-दस हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी राम सुशील ने 23 दिसंबर 1987 को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि चुनावी रंजिश में गांव निवासी नारायण स्वरूप, देव स्वरूप और ब्रम्हस्वरूप उर्फ छोटे लल्ला ने मुन्नूलाल के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया।

यह भी पढ़ें : घर में घुसकर माता-पिता व 2 बेटियों को तलवार से काट डाला, तीन की मौत

इसके बाद फायरिंग कर दी। फायरिंग में राम सुशील और वहीं खड़ा देव कुमार गोली लगने से घायल हो गया। इसके चलते राम सुशील का कोहनी के नीचे एक हाथ काटना पड़ा। अंग भंग की धारा 326 आईपीसी के तहत आरोपियों को दोषी पाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीव कुमार सिंह ने सात वर्ष की सजा सुनाई है।

दस – दस हजार रुपये का जुर्माना किया है और जुर्माने की आधी रकम राम सुशील को देने का आदेश भी पारित किया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई धारा 307 के तहत हुई थी, लेकिन 326 के तहत आरोपी दोषी पाए गए हैं।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें