आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गयाः-अविनाश कुमार
हरदोई : जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधान सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के दूसरे दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 52 नामांकन पत्र खरीदे गये।
उन्होने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 11 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से राम प्रकाश ने 01, रामबीर ने 01, दिनेश मिश्रा ने 1, रीतू ने 01, ज्ञानेश कुमार ने 01, राहुल तिवारी ने 04 व शिखा तिवारी ने 02 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र शाहाबाद-155 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से कमल कुमार शुक्ला ने 02, राम लडै़ते ने 01 व बलतेज सिंह ने 01 सेट खरीदा।
यह भी पढ़े : क्षतिग्रस्त नेशनल हाइवे बना हादसों का मार्ग
विधान सभा क्षेत्र हरदोई-156 में कुल 05 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से अताउर्रहमान ने 01, नील कमल बाजपेयी ने 01, मनफूल ने 01, विनय कुमार त्रिवेदी ने 01 व रामलखन ने 01 सेट खरीदे। विधान सभा क्षेत्र गोपामऊ-157 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से सुनील कुमार ने 01, मनोज कुमार ने 01, राजेन्द्र प्रसाद ने 01 व राजरानी ने 01 सेट खरीदा।
विधान सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 09 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से संजय कुमार वर्मा ने 01, आकांक्षा वर्मा ने 01, ऊषा वर्मा ने 04, प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने 02 व प्रदीप कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से श्याम मोहन पाण्डेय ने 01, जगमोहन सिंह ने 01, नीरज कुमार ने 01 व माधुरी सिंह ने 01 सेट खरीदा।
यह भी पढ़े : पिहानी में निजी वाहन में दो शव मिलने से हड़कम्प
विधान सभा क्षेत्र बालामऊ-160 में कुल 06 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से राम प्रसाद प्रेमी ने 01, पीयूष प्रेमी ने 01, दिलीप मांझी ने 01, सुशीला देवी ने 01, रामकृष्ण ने 01 व अनीता देवी ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 09 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से रघुवीर ने 04, ललित कुमार ने 02, मुन्ना लाल शुक्ला ने 01 व अभिनय गुप्ता ने 02 सेट खरीदे। आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।