होमहरदोईभाजपा विधायक का सपा नेता पर धमकाने का आरोप

भाजपा विधायक का सपा नेता पर धमकाने का आरोप

हरदोई। सवायजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने सपा के जिला महासचिव पर धन की मांग कर अपने क्षेत्र में घुसने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विधायक की तहरीर पर लोनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लोनार कोतवाली के सवायजपुर निवासी माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू विधायक हैं। इस बार भी सवाजयपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटको का किया गया आयोजन

उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सपा के पदाधिकारी सांडी के बरगदापुरवा निवासी वीरेंद्र यादव बीरे को कई बार जिला बदर भी किया जा चुका है। उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। वह उन्हें लगातार फोन कर अनैतिक रूप से धन की मांग कर परेशान कर रहे हैं।

आरोप है कि तीन फरवरी की देर रात उक्त सपा नेता ने उनके नंबर पर फोन कर चुनाव में मदद करने की पेशकश की। इसके अलावा पत्नी के जिला पंचायत क्षेत्र में घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी सपा नेता के विरुद्ध धन की मांग कर जान माल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

लोनार कोतवाली प्रभारी इंद्रेश यादव ने बताया कि विधायक द्वारा मोबाइल नंबर दिया गया है। सीडीआर निकालवाकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  मे मिला सम्मान हमारी सम्पूर्ण टीम व जनपद के लोगों की सहभागिता का सम्मान हैः-जिलाधिकारी

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें