होमहरदोईहरदोई: CDO आकांक्षा राना ने कार्य की धीमी गति पर तीन अफसरों...

हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने कार्य की धीमी गति पर तीन अफसरों का वेतन रोका

spot_img

हरदोई। CDO आकांक्षा राना ने सोमवार को विकास भवन परिसर में चल रहे रंगाई पुताई, सफाई और अभिलेखों की बीडिंग के कार्यों का जायजा लिया। कुछ कार्य की गति धीमी मिलने पर तीन अधिकारियों का वेतन कार्य पूरा होने तक रोक दिया।

यह भी पढ़े –हरदोई: कक्षा 2 की छात्रा की दुष्कर्म के बाद न‍िर्मम हत्या

CDO आकांक्षा राना ने बीते दिनों विकास भवन के सभी तलों का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई थी। पूरे परिसर को व्यवस्थित करने के लिए अलग अलग अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गईं थीं। इसी क्रम में सोमवार को CDO ने परिसर का जायजा लिया।

यह भी पढ़े –हरदोई : आखिर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजड़ा

ग्राम्य विकास अभिकरण में रखी निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण कराए जाने पर सीडीओ ने संतुष्टि जताई है। अलमारी और फर्नीचर की मरम्मत का कार्य चालू मिला। विकास भवन के प्रथम तल पर गैलरी में रखी अलमारी आदि सामग्री का निस्तारण भी हो गया है, जबकि रंगाई और पुताई का कार्य पूरा पाया गया।

तीसरे तल पर भी कार्य जारी मिला। ग्राम्य विकास अभिकरण के पीछे खाली पड़ी भूमि पर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए परिसर में ही कैंटीन की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े – हरदोई: मकान में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म

कार्याें की गति धीमी होने पर CDO आकांक्षा राना ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता, ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजेंद्र कुमार श्रीवास, मनरेगा उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल का वेतन कार्य पूरा होने तक रोक दिया है। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें