Home हरदोई कंप्यूटर प्रशिक्षण में सीडीओ ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, कार्यवाई के आदेश

कंप्यूटर प्रशिक्षण में सीडीओ ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, कार्यवाई के आदेश

हरदोई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन संचालित ओ-लेवल प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण सीडीओ आकांक्षा राना ने किया। सीडीओ को मौके पर 11 प्रशिक्षुओं की जगह सात ही मिले। अन्य खामियां मिलने पर सीडीओ ने संस्था के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशिक्षण के लिए दी गई धनराशि वापस लेने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : बाल दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं, बच्चे हुए पुरस्कृत

सीडीओ ने सोमवार को सरॉय थोक पूर्वी में स्थित गंगा सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का औचक निरीक्षण किया। यहां पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से ओ-लेवल प्रशिक्षण दिया जाता है। निरीक्षण के समय सात प्रशिक्षु मौजूद मिले। तीन प्रशिक्षुओं ने बताया कि वह अक्तूबर 2021 से प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि प्रशिक्षण सत्र एक सितंबर से शुरू किया गया था।

मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक यहां दो बैच में कुल तीस छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाना है। पंजीकृत तीस छात्रों में 23 से मोबाइल पर सीडीओ ने बात की, इनमें दो ने प्रशिक्षण छोड़ देने की बात कही। बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था होने के बाद भी सेंटर पर मैनुअल उपस्थिति दर्ज की जा रही थी जो कि शासनादेश के विपरीत है।

यह भी पढ़ें : हरदोई: कार की टक्कर से बाइक सवार 2 होमगार्ड की मौत

नवंबर के 15 दिन बीतने के बाद भी दो नवंबर के बाद से किसी की उपस्थिति दर्ज नहीं थी। यहां जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने सीडीओ को बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रशिक्षु पर 15 हजार रुपये खर्च करने के हिसाब से संस्था को साढ़े चार लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। इसके सापेक्ष 97 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थिति में फर्जीवाड़ा हो रहा है। संस्था के विरुद्ध कार्रवाई करने और उपस्थिति के सापेक्ष अग्रिम दी गई धनराशि वापस लेने के निर्देश भी सीडीओ ने दिए हैं।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...