HomeहरदोईHardoi News: साइबर ठगी में बड़ा खुलासा — हरदोई के 99 मोबाइल...

Hardoi News: साइबर ठगी में बड़ा खुलासा — हरदोई के 99 मोबाइल नंबर और कई बैंक खाते संदिग्ध

Hardoi News: देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों के बीच हरदोई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि अलग–अलग राज्यों में हुई ऑनलाइन ठगी में हरदोई जिले के 99 मोबाइल नंबर और स्थानीय लोगों के कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। सभी नंबर एक ही पॉस कोड से जारी किए गए थे। इसी सिलसिले में सिविल लाइन क्षेत्र के एक युवक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी करने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

प्रारंभिक जांच में पता चला कि वर्ष 2023 में BSNL के 99 सिम कार्ड एक पॉस कोड के माध्यम से जारी किए गए थे। इनमें से कई नंबर ऐसे व्यक्तियों के नाम पर लिए गए, जिन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उनके दस्तावेज़ों का दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीण इलाक़ों में कुछ लोग केवल एक सिम लेने पहुँचे थे, लेकिन पॉस कोड चलाने वालों ने उनकी आईडी पर 2–3 अतिरिक्त सिम भी जारी कर दिए, जिन्हें बाद में साइबर अपराधों में प्रयोग किया गया।

जब रेलवेगंज चौकी प्रभारी ने गहराई से जांच की, तो पता चला कि यह पॉस कोड शाहजहांपुर से जारी हुआ था और हरदोई में इसका संचालन सिविल लाइन निवासी आशुतोष गुप्ता कर रहा था। इसी के माध्यम से 99 संदिग्ध नंबर सक्रिय किए गए, जो कई राज्यों में ठगी में इस्तेमाल हुए। आशुतोष के खिलाफ कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज हुआ है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

बैंक खातों का भी हुआ दुरुपयोग

जांच में यह बात भी सामने आई कि जिले के सवायजपुर, पिहानी, टड़ियावां और पाली क्षेत्रों के कई बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों ने ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया।

प्रमुख मामले:

  1. जिलगांव, सत्यप्रकाश: उसके दो खातों में महाराष्ट्र के पीड़ित से कुल 19,000 रुपये आए।
  2. कन्हारी, ओमराज: नागपुर के एक व्यक्ति से 1,000 रुपये की ठगी की रकम उसके खाते में पहुँची।
  3. मिश्रनपुरवा, आदर्श: उसकी आईडी से निकले मोबाइल नंबर और खाते के जरिए मेरठ व गाजीपुर के लोगों से हजारों रुपये की ठगी का लेनदेन हुआ।
  4. बिलसरी व पांडेयपुर: दो व्यक्तियों के खातों में 3,300 रुपये संदिग्ध रूप से जमा हुए।
  5. धौकलपुर, शशिराजन: राजस्थान और पश्चिम बंगाल के पीड़ितों से आई रकम उसके खाते में पाई गई।
  6. रामपुर खम्हरिया, कृष्णपाल: पश्चिम बंगाल के एक पीड़ित के 1,000 रुपये उसके खाते तक पहुंचे।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस व्यापक साइबर नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना