होमहरदोईहरदोई : शहर में 34 टीम कर रही हैं सैनिटाइजेशन का कार्य

हरदोई : शहर में 34 टीम कर रही हैं सैनिटाइजेशन का कार्य

हरदोई। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में प्रमुख मार्गों से लेकर सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइजेशन का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा। मांग बढ़ने के बाद शहर में दो टीमें और बढ़ा दी गईं जिसके बाद 34 टीमों ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया।

यह भी पढ़ें – अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण में जिला अस्पताल की खुली पोल, नहीं चला सका कोई भी वेंटिलेटर

ईओ नगर पालिका रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोरोना से बचाव को लेकर पालिका द्वारा अभियान जारी है।

गुरुवार तक शहर में 32 टीमें छिड़काव कर रहीं थीं। शुक्रवार को दो अतिरिक्त टीमें और लगाई गईं हैं। इस दिन 34 टीमों ने सैनिटाइजेशन का कार्य शहर में किया।

यह भी पढ़े – हरदोई में कहाँ होगा 69.50 लाख से स्थापित ऑक्सीजन (O2) प्लांट

टीमों के द्वारा जिला चिकित्सालय, महिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, सिनेमा रोड, सोल्जर बोर्ड चौराहा आदि स्थलों पर सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके अलावा आठ ठिलिया मशीनों द्वारा शहर की गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।अध्यक्ष जी श्री सुख सागर मिश्र मधुर द्वारा दिये गए निर्देशानुसार अस्पतालों, बैंकों में सैनीटाईजेशन कराया गया। निगरानी समिति द्वारा डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रभारी सफाई निरीक्षक श्री चंद्रकांत, स्वास्थ्य लिपिक श्री विद्या भूषण सिंह, श्री अनिल यादव उपस्थित रहे।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें