होमहरदोईहरदोई: टॉवर (tower) पर चढ़ा हत्या का आरोपी, पुलिस की परेशानी बढ़ी

हरदोई: टॉवर (tower) पर चढ़ा हत्या का आरोपी, पुलिस की परेशानी बढ़ी

spot_img

बघौली : हत्या के आरोपी एक युवक शनिवार की सुबह गांव स्थित मोबाइल टॉवर(tower)पर चढ़ गया। युवक का आरोप है कि पुलिस उसे फंसा रही है। सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय, एसओ सुभाष चंद्र सरोज और चौकी इंचार्ज जावेद ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। शाम तक युवक टॉवर (tower) से नहीं उतरा था।

पिहानी : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 4 मई को होगी वोटिंग

बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नापुर निवासी बबलू का 23 मार्च को गांव से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे अधजला शव मिला था। उसकी हत्या में पत्नी रीना और चचेरे भाई अनुज को गिरफ्तार किया गया था। मामले में कुछ अन्य के संलिप्त होने की आशंका पर पुलिस गांव के ही राधे को तलाश रही थी।

यह भी पढ़ें हरदोई : बलात्कार के दोषी को मिली 15 साल की कैद

उसकी तलाश में पुलिस ने दो बार रात में उसके घर दबिश भी दी थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इधर शनिवार की सुबह लगभग 5.30 बजे राधे गांव के जयदीप सिंह के खेत में लगे मोबाइल टॉवर (tower) पर चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ सुभाष चंद्र सरोज, सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने राधे से बात करने का प्रयास किया तो उसने बताया कि उसका इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस उसे फंसाने और जेल भेजने का प्रयास कर रही है। इस पर एसओ ने एफआईआर में उसका नाम न होने की बात कहते हुए नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

एसओ सुभाष चंद्र सरोज ने टॉवर (tower) पर चढ़कर उतारने और एफआइआर की कॉपी दिखाने का प्रयास किया तो युवक कूदने की धमकी देने लगा। शाम 6.30 बजे तक युवक को नीचे नहीं उतारा जा सका। एसओ ने बताया कि मौके से वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। टॉवर (tower) के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात हैं। युवक के परिजनों और ग्रामीणों के माध्यम से युवक से बात करने और नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें