Homeहरदोईहरदोई: ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत

हरदोई: ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत

हरदोई। हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सुरसा थाना क्षेत्र में पचकोहरा तिराहा के पास बुधवार तड़के ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत हो गईं। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुरखेड़ा निवासी नसीम अहमद उफ पप्पी (35) DCM चलाता था। मंगलवार को वह डीसीएम में पानी की टंकी लादकर लखनऊ जा रहा था। हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बुधवार तड़के पचकोहरा तिराहा के पास लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से डीसीएम की भिड़ंत हो गई। घटना में नसीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर सुरसा थानाध्यक्ष अरविंद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पास में मिले अभिलेखों और मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

सूचना पर मृतक का भाई बशीर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा। बशीर ने बताया कि नसीम के परिवार में पत्नी फलक है। दो भाईयों में बड़ा था। थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग निकला। जानकारी जुटाई जा रही है

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना