होमहरदोईहरदोई : किसान के बेटे जितेंद्र ने यूपी कैटेट में दूसरा स्थान...

हरदोई : किसान के बेटे जितेंद्र ने यूपी कैटेट में दूसरा स्थान पाकर जिले को किया गौरवान्वित

spot_img

हरदोई : किसान के बेटे ने कमाल कर दिया। उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलाजी इंटरेंस टेस्ट (यूपी कैटेट) में कटरी के इलाके में स्थित ग्राम बाराकाठ निवासी जितेंद्र सिंह यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने एमएससी (एग्रीकल्चर) की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी।

यह भी पढ़ें : यूपी: 5.5 लाख गरीबों का अपने घर का सपना हुआ पूरा, मुख्यमंत्री ने सौंपी चाबी

जितेंद्र की कामयाबी से परिजनों के साथ ही गांव में भी जश्न है। वर्ष 2017 में भी यूपी कैटेट बीएससी (एग्रीकल्चर) में जितेंद्र ने टॉप किया था। जितेंद्र की हसरत वैज्ञानिक बनने की है। हरदोई जिले के शाहाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखनौर के मजरा बाराकाठ निवासी जितेंद्र सिंह यादव के पिता वीरपाल सिंह खेती करते हैं।

यह भी पढ़ें :भाजपा कल्याण सिंह की मौत को भी मुद्दा बना रही, सरकार: अखिलेश यादव

मां रूपा देवी सिंह गृहिणी हैं। पांच भाइयों में तीसरे नंबर के जितेंद्र ने गांधी विचार उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्रिया कला से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। 12वीं की परीक्षा शाहजहांपुर जनपद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज जलालाबाद से कृषि विषय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी।

इसके बाद एक वर्ष तक उसने बीएससी (कृषि) में प्रवेश के लिए यूपी कैटेट की तैयारी की। वर्ष 2017 में उन्होंने यूपी कैटेट में टॉप किया था। इस बार भी एमएससी कृषि में प्रवेश के लिए यूपी कैटेट की परीक्षा दी। जितेंद्र सिंह यादव को प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान मिला है। 

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने जारी की ड्रोन की नई नीति,भारत में ड्रोन उड़ाना आसान

जितेंद्र भविष्य में कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। इस बार यूपी कैटेट की परीक्षा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय मेरठ ने 13 अगस्त को कराई थी। जितेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व भाइयों के साथ ही अपने शिक्षकों को भी दिया।

यह भी पढ़ें :हरदोई:आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

जितेंद्र का एक बड़ा भाई देवेंद्र टेलीकॉम कंपनी में जॉब करता है, जबकि दूसरे नंबर का भाई धर्मेंद्र गांव में ही खेती करता है। जितेंद्र दो छोटे भाई धीरेंद्र और राघवेंद्र पढ़ाई कर रहे हैं।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें