HomeहरदोईHardoi News: संडीला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2...

Hardoi News: संडीला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वारिस पुत्र इश्हाक और लालबहादुर पुत्र सीतलू के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से इलाके में लूट और अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बताए जा रहे थे।

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज था मामला

पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक संडीला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि ये आरोपी लगातार समाज-विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और कई बार लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाइयों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना