Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वारिस पुत्र इश्हाक और लालबहादुर पुत्र सीतलू के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से इलाके में लूट और अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बताए जा रहे थे।
गैंगस्टर एक्ट में दर्ज था मामला
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक संडीला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि ये आरोपी लगातार समाज-विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और कई बार लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले पंजीकृत हैं।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाइयों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त इस तारीख को होगी जारी
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन







