HomeहरदोईHardoi News: पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की सौरभ मिश्रा ‘नीरज सोशल मीडिया पोस्ट...

Hardoi News: पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की सौरभ मिश्रा ‘नीरज सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

Hardoi News: हरदोई जिले में भारतीय जनता पार्टी के भीतर अचानक हलचल तेज हो गई है। इसकी वजह बनी है पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ‘नीरज’ की एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों और मंत्रियों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से संपर्क में होने का आरोप लगाया है। उनकी यह टिप्पणी स्थानीय राजनीति में नई बहस छेड़ रही है।

सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाया तनाव

‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर की गई अपनी पोस्ट में नीरज ने लिखा—
“हरदोई के विधायक/मंत्री जो अखिलेश यादव से मीटिंग और भाजपा से चीटिंग कर रहे हैं… आप लोग सपा कब ज्वाइन कर रहे हो?”
इस बयान को कई राजनीतिक विश्लेषक भाजपा के भीतर बढ़ती गुटबाजी और अविश्वास के संकेत के रूप में देख रहे हैं।

कार्यकर्ताओं में बंटी राय

पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस मुद्दे पर दो मत उभरकर सामने आए हैं। एक पक्ष इसे पार्टी के अंदरूनी मामलों को सार्वजनिक करने का गलत तरीका बता रहा है, जबकि दूसरा इसे एक साहसिक कदम मान रहा है, जो नेतृत्व का ध्यान आंतरिक समस्याओं की ओर खींचता है।
उधर, सपा समर्थकों ने भी इस पोस्ट को आधार बनाकर भाजपा पर राजनीतिक कटाक्ष शुरू कर दिए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आरोपों का खंडन

वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने सौरभ मिश्रा के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके सभी विधायक और मंत्री पूरी निष्ठा से पार्टी के साथ कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, “कौन किसके संपर्क में है, यह वही बता सकते हैं, लेकिन भाजपा में इस प्रकार की कोई स्थिति नहीं है।”

जिले में चर्चा

हरदोई के कुल आठ विधायकों में से नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी योगी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में वरिष्ठ पार्टी नेता के इस बयान ने कई जनप्रतिनिधियों की निष्ठा और भविष्य की राजनीतिक दिशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस विवाद के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गर्म है और आने वाले दिनों में इसका असर स्थानीय राजनीति पर देखने को मिल सकता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना