HomeहरदोईHardoi News: ‘हरदोई जनपद की विभूतियां’ पुस्तक का भव्य विमोचन, साहित्य प्रेमियों...

Hardoi News: ‘हरदोई जनपद की विभूतियां’ पुस्तक का भव्य विमोचन, साहित्य प्रेमियों ने की सराहना

Hardoi News: हरदोई नगर पालिका सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में डॉ. ओ.पी. मिश्र द्वारा रचित पुस्तक ‘हरदोई जनपद की विभूतियां’ का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र दत्त मिश्र ने पुस्तक का लोकार्पण किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाठक ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। वेणी माधव विद्यापीठ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग दिया।

वक्ताओं ने पुस्तक व लेखक के योगदान को सराहा

डॉ. बी.डी. शुक्ल ने कहा कि अर्थशास्त्र के प्रोफेसर होने के बावजूद डॉ. ओ.पी. मिश्र ने हिंदी साहित्य को एक दर्जन से अधिक पुस्तकें देकर समृद्ध किया है। उन्होंने कहा कि यह नई पुस्तक युवा पीढ़ी को जनपद के महान व्यक्तित्वों से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।

डॉ. दीक्षित ने कहा कि डॉ. मिश्र ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय आयाम स्थापित किए हैं। इसी उत्कृष्ट योगदान के चलते हिंदी संस्थान ने उन्हें ‘विद्या भूषण’ और ‘अहिलाबाई साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

अभय शंकर गौड़ ने कहा कि यह हरदोई के लिए गर्व की बात है कि डॉ. मिश्र ने अपनी लेखनी से जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि अब तक डॉ. मिश्र 36 पुस्तकें लिख चुके हैं, जो उनकी साहित्यिक समृद्धि का प्रमाण है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि डॉ. ओ.पी. मिश्र ने साहित्य सेवा को अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी नई पुस्तक निश्चय ही युवा पीढ़ी को दिशा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाठक ने इस पुस्तक को वास्तविक रूप में “धरोहर” बताया तथा कहा कि यह जनपद के इतिहास और गौरव को समेटने वाला महत्वपूर्ण ग्रंथ है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. बी.डी. शुक्ल, डॉ. नरेश चन्द्र शुक्ल, डॉ. वंशीधर शुक्ल, अविनाश चन्द्र गुप्ता, मनीष मिश्र, श्रवण मिश्र राही, प्रीतेश दीक्षित, शिवसेवक गुप्त, कुलदीप द्विवेदी, विक्रम पाण्डेय, अतुल कांत द्विवेदी, सुनील शास्त्री, श्वेता सिंह गौर, अरविन्द मिश्र, प्रशांत पाठक, पंकज वर्मा, अरविंद तिवारी, आशीष द्विवेदी, हर्षराज सिंह, विवेक त्रिवेदी, विराट सिंह और गौरव बघेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह समारोह न केवल साहित्यिक उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि हरदोई जनपद की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊर्जा देने वाला आयोजन भी बना।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना