HomeहरदोईHardoi News: तेज रफ्तार बस टावर से टकराई, 16 घायल, 4 की...

Hardoi News: तेज रफ्तार बस टावर से टकराई, 16 घायल, 4 की हालत गंभीर

Hardoi News: हरदोई के सवायजपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। बारातियों से भरी एक बस अचानक बेकाबू हो गई और पहले सड़क किनारे लगे टावर से, फिर एक मकान से टकराती हुई दूर जाकर रुक गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान का छज्जा और दीवारों को भारी नुकसान हुआ। हादसे में 16 लोग घायल हुए, जिनमें चार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

कटरा–बिल्हौर मार्ग पर रात 9 बजे हुआ हादसा

दुर्घटना कटरा–बिल्हौर रोड पर बरसोहिया गांव के पास रात करीब 9 बजे हुई। फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के देवरान गढ़िया गांव से पुष्पेंद्र की बारात सूरापुर (थाना हरपालपुर) जा रही थी। रास्ते में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस तेज रफ्तार में दो जगहों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायलों में कई बाराती गंभीर

टक्कर में शिवम (27), राजबहादुर शर्मा (62), सुशील (21), बबलू (30), आनंद (16), विमलेश (15), पंकज (20), रामसिंह (60), रामलाल (60), रामवीर (30), केशव (17), नीलू (30), कृष्णानंद (65) सहित 16 लोग घायल हुए। दुर्घटना के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर जुटे और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

सीएचसी के ईएमओ डॉ. हसमुद्दीन ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। गंभीर रूप से घायल शिवम, सुशील, कृष्णानंद और राजबहादुर को बेहतर इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

हादसे के बाद बस चालक फरार

दूल्हे के भाई अवनीश ने बताया कि बारात खुशी के माहौल में आगे बढ़ रही थी, तभी चालक ने अचानक बस को टकरा दिया। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना