होमहरदोईहरदोई : सेंध काट कर किराना गोदाम से हजारों की चोरी

हरदोई : सेंध काट कर किराना गोदाम से हजारों की चोरी

spot_img

पाली। भगवंतपुर गांव में किराना व्यापारी के गोदाम में शुक्रवार रात सेंध काटकर चोर रिफाइंड ऑयल, बीड़ी व साबुन के गत्ते समेत हजारों का माल पार कर ले गए। सुबह दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एसओ वीएम त्रिपाठी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े – हरदोई : शराब की दुकानों अब रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य

ग्राम लौकहा निवासी जागेश्वर राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पाली में रामलीला चौराहा के पास उसकी किराना की दुकान है। कुछ दूरी पर भगवंतपुर में गैस वाली गली में उनका गोदाम है। बताया कि शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे।

यह भी पढ़े – हरदोई : पति और सास के पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

सुबह दुकान से गोदाम पहुंचे तो दुकान के अगले हिस्से में सेंध कटी मिली। शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा मिला। चोर गोदाम से रिफाइंड ऑयल, बीड़ी व साबुन समेत लगभग 80 हजार रुपये का सामान ले गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसआई राधेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। एसओ वेणी माधव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े – हरदोई : ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के वेतन से होगी 77183 रुपये की वसूली

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें