Homeहरदोईसमस्त ब्लाक पर सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन 21 से...

समस्त ब्लाक पर सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन 21 से 29 अक्टूबर तक:-सीडीओ

सुरक्षा जवान भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी:- आकांक्षा राना

भर्ती हेतु अधिक जानकारी के लिए 7456026599, 8318020726 व 9917529293 पर सम्पर्क करें

रदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि भारतीय सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली की ओर से एस0एस0सी0आई0 इण्डिया लि0 देहरादून के तत्वाधान में सुरक्षा कार्य करने वाले लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के पंजीकरण हेतु समस्त विकास खण्डों पर 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा और चयनित अभ्यार्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर विभिन्न स्थानों पर 65 वर्ष आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग चिन्हींकरण शिविर का आयोजन तहसील स्तर पर किया जायेगा:- आकांक्षा राना

इस सम्बन्ध में भर्ती अधिकारी आशीष पाण्डेय ने बताया कि कंपनी की ओर से 20 अक्टूबर को शाहाबाद, माधौगंज, 21 टोडरपुर, हरियावां, 22 पिहानी, कछौना, 23 टडियावां, सण्डीला, 25 अहिरोरी, भरावन, 26 कोथावां, बेहन्दर, 27 बावन, साण्डी, 28 हरपालपुर सुरसा तथा 29 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड भरखनी एवं मल्लावां में सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने कहा है कि सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास, 168 सेमी0 लम्बाई, 21 से 35 वर्ष, 56 किग्रा0 वजन तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल मार्कशीट की छाया प्रति, आधार कार्ड, एक फोटो एवं पंजीकरण शुल्क रू0-350.00 के साथ उक्त सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें।

श्री पाण्डेय ने बताया कि नियुक्ति के उपरान्त सुरक्षा जवान को कम्पनी की ओर से मासिक मानदेय के साथ ई0पी0एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सलाना वेतन वृद्वि, प्रमोशन, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि की सुविधा दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मो0नं0- 7456026599, 8318020726 या 9917529293 पर सम्पर्क करें।

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना