होमहरदोईकोविड-19 के निशुल्क टीकाकरण शिविर का शुभारंभ केनरा बैंक के चीफ मैनेजर...

कोविड-19 के निशुल्क टीकाकरण शिविर का शुभारंभ केनरा बैंक के चीफ मैनेजर ने फीता काटकर किया

हरदोई: कोरोना योद्धा एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कोविड-19 के निशुल्क टीकाकरण शिविर का शुभारंभ केनरा बैंक के चीफ मैनेजर नितिन कनौजिया ने फीता काटकर किया हरदोई क्षत्रिय भवन में कोरोना योद्धा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से चल रहे कोविड-19 के निशुल्क टीकाकरण शिविर में आज 172 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई ।

सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने 3 रिफ्यूज कम्पैक्टर तथा 13 हॉपर टिपर को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन सुबह केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक नितिन कनौजिया ने फीता काटकर के किया । मुख्य अतिथि के साथ जिला टीकाकरण प्रभारी राजेश अग्निहोत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता अविनाश गुप्ता का कोरोना योद्धा टीम की विनी शर्मा रिम्स शुक्ला ने तिलक लगाकर एवं ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़े – औचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोका

आज बैंक कर्मियों व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कुल 172 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ज्यादातर लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुकता आयी है।शिविर में शारीरिक रूप से चलने फिरने में असमर्थ लोगों को टीकाकरण प्रभारी राजेश अग्निहोत्री ने उनके वाहन में ही बैठा लकर उनका टीकाकरण करवायाआरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह राठौर ने टीकाकरण हेतु आए व्यक्तियों की शंकाओं का समाधान किया

यह भी पढ़े –पिकअप से 6 गोवंश बरामद,चालक गिरफ्तार

इस मौके पर , कोरोना योद्धा टीम हरदोई के अशोक सिंह लालू अखिलेश गुप्ता डॉ रोहित सिंह सोमवंशी पंकज सिंह अंकुर तिवारी कार्तिकेय शुक्ल विद्यर्थि परिषद के , विवेक पांडेय, देवेश , मृदुल स्वस्थ्य विभाग से बबिता देवी , आरती, रूबी देवी, संतोष यादव,आदि मौजूद रहीं।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें