होमहरदोईउप्र प्राथमिक शिक्षक संघ का बीआरसी पर धरना -प्रदर्शन,21 सूत्री मांगों को...

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ का बीआरसी पर धरना -प्रदर्शन,21 सूत्री मांगों को लेकर गरजे शिक्षक

हरदोई : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बीआरसी पिहानी में जोर दार धरना-प्रदर्शन हुआ । शिक्षकों, विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं रसोईयों की समस्याओं को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर धरना-प्रदर्शन किया गया।

मंगलवार को ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष स्वदेश यादव, मंत्री आशीष कुमार की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षक, रसोईया व शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन कर आगे की रणनीति बनाई ।

यह भी पढ़े :सॉल्वर गैंग का भंडाभोड़: त्रिपुरा की हिना की जगह नीट परीक्षा में बैठी थी BHU की टॉपर छात्रा

पिहानी विकास खंड के प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत हैं, फिर भी सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है। इसलिए उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

सवा लाख प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त करने, शिक्षकों को प्रमोशन न देना, शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करने के बाद उनसे अल्प मानदेय पर काम कराना, अनुदेशकों का मानदेय घटा देना आदि समस्याओं से शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़े : हरदाेई: हिस्ट्रीशीटर की भाई ने की हत्या

ब्लॉक मंत्री आशीष कुमार ने कहा कि रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शिक्षक अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।

इस मौके पर छैल बिहारी दीक्षित, निजामुद्दीन, महेंद्र विक्रम सिंह, वैभव चौहान, अनिल मिश्रा, सत्येंद्र यादव, विमलेश राजपूत, विजय यादव, अवनीश कुमार,विजय मणि शुक्ल, राजेश वर्मा ,वसीम खान ,संजीव मिश्रा, युसूफ जफर, रामनिवास, शिव प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा, कुलदीप यादव, ऋषभ ,राम लखन, मुकेश कुमार ,किरण राठौर ,बर्षा वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें