होमहरदोईमहिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर किया मतदाताओ को जागरूक

महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर किया मतदाताओ को जागरूक

spot_img

मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करें:- अविनाश कुमार

हरदोई। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय आईटीआई कालेज से नगर के मतदाताओं मतदान करने के प्रति जागरूकता को लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं की मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन में सभी जनपदवासी देश के उज्जवल भविष्य एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि जनपद के पुरूष, महिला, युवक-युवतियां एवं छात्र-छात्रायें संवैधानिक अधिकार के अन्तर्गत मतदान जरूर करें।

यह भी पढ़ें : पिहानी : गड्ढे में मिला लापता बच्चे का शव

रैली आईटीआई परिसर से बैण्ड-बाजे साथ प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा होते हुए गांधी भवन परिसर में समाप्त हुई । इस अवसर पर सीडीओ आकांक्षा राना ने कहा कि सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 02 09 at 3.17.52 PM 2 min
महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर किया मतदाताओ को जागरूक

बुधवार को महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं की स्कूटी रैली निकाली गई जिसमें तकरीबन ढाई महिलाओ ने प्रतिभाग किया।नगर मजिस्ट्रेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहें। रैली में भारी संख्या में महिला, बालिकाओं, छात्राओं आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : शादी से इनकार पर थाने पहुंची प्रेमिका

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें