Home लखीमपुर खीरी उत्तराखंड त्रासदी: लखीमपुर खीरी के लापता 29 मजदूर मृत घोषित होंगे

उत्तराखंड त्रासदी: लखीमपुर खीरी के लापता 29 मजदूर मृत घोषित होंगे

लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के निर्देश पर चमोली त्रासदी में लापता लोगों को मृत घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत अब जनपद के लापता 29 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जाएगा। सात फरवरी को आई आपदा में जनपद के निघासन क्षेत्र के 33 मजदूर लापता थे, जिनमें चार लोगों के शव मिल चुके हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर में घुसी इनोवा, 7 की मौत

एसडीएम गोला अखिलेश यादव ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड सरकार की तरफ से अधिसूचना प्राप्त हो गई है, जिसके तहत हादसे के दौरान लापता 29 मजदूरों के परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के 15 दिन बीतने के बाद लापता लोगों के जीवित होने की बहुत कम संभावना है, फिर भी वह वहां डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी उन्हें चमोली में ही रहने का आदेश है।

कन्नौज: 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस के सामने दिनदहाड़े फायरिंग (firing) 4 के खिलाफ रिपोर्ट

कैसे मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि निघासन के पीड़ित परिवार स्थानीय थाने में शपथ पत्र के साथ अपने परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे, जिसके बाद संबंधित तहसील के थानों में दर्ज रिपोर्ट की स्थानीय पुलिस और प्रशासन जांच करेगा और बाद में फिर उस जांच रिपोर्ट को जिला प्रशासन की तरफ से चमोली जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट का चमोली जिला प्रशासन लापता लोगों की लिस्ट से मिलान करवाएगा। जांच रिपोर्ट सही मिलने पर चमोली जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को लापता मजदूरों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगा।

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि बिना मृत्यु प्रमाण निर्गत हुए किसी भी पीड़ित परिवार को मुआवजे का लाभ नहीं मिल सकेगा, इसलिए उत्तराखंड सरकार ने लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का फैसला लिया है।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...