होमलखीमपुर खीरीअपनी ही सरकार में गन्ना भुगतान के लिए विधायक धरने पर बैठे

अपनी ही सरकार में गन्ना भुगतान के लिए विधायक धरने पर बैठे

spot_img

लखीमपुर, अमीरनगर। किसानों की समस्याओं पर पूर्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार किसानों का गन्ना भुगतान कराने, क्षेत्रीय बेरोजगारों को मिल में नौकरी देने आदि की मांगों के समर्थन में कुंभी चीनी मिल में भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने तमाम किसानों के साथ धरना देकर हुंकार भरी। विधायक के धरना देने पर मिल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, बाद में शाम को प्रबंधन ने धरनास्थल पर आकर 31 अक्तूबर तक कुल बकाया भुगतान कर देने की जानकारी दी। तब विधायक ने धरना स्थगित कर दिया।कुंभी चीनी मिल पर किसानों के साथ दिए गए धरने में विधायक अरविंद गिरि ने कहा कि 30 सितंबर तक बकाये गन्ने का भुगतान किया जाना था। लिखित और मौखिक निवेदनों के बाद भी आज तक भुगतान नहीं किया गया। यह दुर्भाग्य का विषय है कि मिल की स्थापना के एक दशक बाद भी क्षेत्र के योग्य प्रतिभाओं, शिक्षित, अशिक्षित बेरोजगारों को सेवा का अवसर नहीं मिला। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को पद के अनुरूप योग्यता अनुसार प्राथमिकता दी जाए। धरने की सूचना पर मिल के उप महाप्रबंधक आरएस ढाका ने आकर घोषणा की कि 31 अक्तूबर तक कुल भुगतान कर दिया जाएगा। अगर कोई दिक्कत आई और आंशिक भुगतान रह गया तो चीनी मिल चलने से पूर्व नवंबर के प्रथम सप्ताह में गन्ना बकाया भुगतान हर हाल में कर दिया जाएगा। मिल अधिकारियों ने अन्य मांगों के संबंध में कहा कि प्रबंधन को जानकारी दी गई है। इसके लिये कुछ समय चाहिए और जो संभव होगा निदान किया जाएगा। इस आश्वासन पर विधायक ने धरना स्थगित कर दिया। इस मौके पर प्रधान, ठाकुर अरविंद सिंह, उमेश शुक्ला प्रधानपति, लखबीर सिंह प्रधान,रामशंकर शुक्ला, विश्वनाथ सिंह, फिरोज खान, सफी खान, आजाद खान, जयसिंह, जसवंत यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें