लखीमपुरखीरी: तिकुनिया हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद आशीष मिश्र अब 25 अप्रैल को जिला अदालत में आत्म समर्पण करेगा। सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद प्रमुख आरोपी आशीष मिश्र मोनू को एक सप्ताह की मोहलत मिली थी, जो 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही है।
इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि 22 अप्रैल को समय पूर्व ही आशीष कोर्ट में सरेंडर कर सकता है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक भी आशीष मिश्र मोनू हाजिर नहीं हुआ।
इसके बाद उनके अधिवक्ताओं ने बताया की 25 अप्रैल को आशीष मिश्र मोनू सिविल कोर्ट मे उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके बाद 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई : कोयले की अवैध भट्ठियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- हाथी दांत की तस्करी में सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
- हरदोई : जमीन विवाद में हुआ रिश्तों का कत्ल,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
- हरदोई : अतिक्रमण पर चलेगा नगर पालिका का बुलडोजर