लखनऊ। गोमतीनगर में लोहिया पुल के पास स्थित होटल सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में स्थित इनफिनिटी क्लब में बुधवार शाम करीब छह बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें भूतल पर बने रेस्टोरेंट मे भी पहुंच गई। घटना के समय होटल के चौथे तल पर क्लब में 50-60 कर्मचारी और कमरों में 15-20 आगंतुक फंस गए। कुछ लोग परिवार के साथ थे।
घटना से अफरा-तफरी मच गई और चारों तलों तक दमघोंटू धुआं फैल गया। कर्मचारी व मैनेजर खुद की जान बचाकर भागकर नीचे आ गए जबकि आगंतुक कमरों में ही फंसे रह गए। धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा और वह चीख पुकार कर रहे थे।
इस बीच सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आनन फानन लोगों को सीढ़ियों और आकस्मिक द्वार से सुरक्षित निकाल लिया। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
- यह भी पढ़ें :
- महिला थाने में दो पक्ष भिड़े,चले लातघूसे
- हरदोई : किसान की गोली मारकर हत्या
- अनियमितता पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
- गैंगस्टर सेल ने गो-तस्कर की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
- Advertisement -