हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने में दो गणेश चतुर्थी आती हैं. चुतर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है. भाद्रपद अमावस्या के बाद आने वाली गणेश चतुर्थी का काफी ज्यादा महत्व होता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था.
गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिन तक चलता है. 10वे दिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है. अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी आदि में विसर्जन करते हैं.
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
- गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 31, 2022 को शाम 03 बजकर 22 मिनट पर - गणेश पूजा मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपबर 01 बजकर 54 मिनट पर.
- गणेश विसर्जन- 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुदर्शी के दिन
गणेश चतुर्दशी के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग
- रवि योग- सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- रात 02 बजकर 44 मिनट से रात 03 बजकर 34 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त- सितम्बर 01 को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से सितम्बर 01 को सुबह 01 बजकर 02 मिनट तक.
- Advertisement -