Post Office NSC Scheme: अगर आप निवेश की ऐसी योजना तलाश रहे हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे और उस पर भरोसेमंद रिटर्न भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (NSC Scheme) आपके लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें किए गए निवेश पर सरकार की गारंटी होती है, यानी पैसे डूबने का कोई जोखिम नहीं होता।
इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (NSC Scheme), जिसमें एक बार निवेश करने के बाद केवल ब्याज से ही लाखों रुपये की कमाई संभव है।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
7.7% की आकर्षक ब्याज दर
वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की NSC Scheme में निवेश पर 7.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज कंपाउंडिंग आधार पर जोड़ा जाता है, जिससे मैच्योरिटी के समय निवेशक को अच्छी-खासी रकम मिलती है। इस योजना की अवधि 5 साल की होती है और तय समय पूरा होने पर पूरी राशि ब्याज सहित निवेशक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
हालांकि, इस स्कीम में ब्याज का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब निवेशक पूरे लॉक-इन पीरियड यानी 5 साल तक निवेश को बनाए रखता है।
NSC Scheme की प्रमुख खूबियां
- मात्र 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत
- अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
- बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवाने की सुविधा
- 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता अभिभावक संचालित करते हैं
- ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से निवेश संभव
- ब्याज की राशि 5 साल बाद ही मिलती है
समय से पहले खाता बंद कराने पर नुकसान
NSC खाते को मैच्योरिटी से पहले बंद कराया जा सकता है, लेकिन इसमें नुकसान उठाना पड़ता है। यदि एक साल पूरा होने के बाद खाता बंद कराया जाता है, तो निवेशक को केवल मूलधन वापस मिलता है, ब्याज का कोई लाभ नहीं दिया जाता। इसलिए बेहतर यही है कि निवेश को पूरे 5 साल तक जारी रखा जाए।
टैक्स बचत का भी फायदा
पोस्ट ऑफिस की इस राष्ट्रीय बचत योजना की एक और बड़ी खासियत टैक्स बेनिफिट है। NSC में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के दायरे में आता है। एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत की जा सकती है।
जानिए कितनी हो सकती है कमाई
अगर कोई निवेशक इस योजना में एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश करता है और इसे 5 साल तक बनाए रखता है, तो 7.7% ब्याज दर के अनुसार मैच्योरिटी पर उसे करीब 7,24,517 रुपये मिलेंगे। यानी लगभग 2,24,517 रुपये सिर्फ ब्याज से प्राप्त होंगे।
वहीं, अगर निवेश की राशि बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दी जाए, तो पांच साल में केवल ब्याज से ही लगभग 4,93,937 रुपये की कमाई संभव है।
कहां खुलवाएं खाता
NSC खाता देश के किसी भी नजदीकी भारतीय डाक विभाग के डाकघर में खुलवाया जा सकता है। सुरक्षित निवेश, तय रिटर्न और टैक्स छूट के चलते यह योजना लंबे समय के निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प मानी जाती है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टेंपो को मारी टक्कर
- Hardoi News: घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में हरदोई अदालत का फैसला
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन







