Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलOppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च — दमदार परफॉर्मेंस, बड़ा कैमरा...

Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च — दमदार परफॉर्मेंस, बड़ा कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ

Oppo Find X9: ओप्पो ने 18 नवंबर को भारत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Find X9 पेश कर दी है। इस सीरीज में दो मॉडल—Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन भारत में ऐसे पहले डिवाइसेज़ हैं, जिनमें मीडियाटेक का नवीनतम Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo Find X9 pro में 200MP टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा, लूमोजिन इमेज इंजन और 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम श्रेणी में मजबूत बनाते हैं। वहीं, Find X9 मॉडल में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 7025mAh बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

कंपनी ने Oppo Find X9 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹74,999 है। Find X9 Pro केवल सिंगल स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹1,09,999 रखी गई है। इसके अलावा ओप्पो का हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर किट ₹29,999, और नए Enco Buds 3 Pro+ ₹2,099 में उतारे गए हैं।

दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 16 आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। Find X9 Pro में IP66/IP68/IP69 रेटिंग का मजबूत ड्यूरेबिलिटी सेटअप है, जबकि Find X9 में IP68/IP69 रेटिंग उपलब्ध है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए WiFi 7, Bluetooth 6.0 और AI LinkBoost टेक्नोलॉजी दी गई है।

Oppo Find X9 Pro — स्पेसिफिकेशन टेबल

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.78″ 2K AMOLED, 120Hz, 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोटेक्शनGorilla Glass Victus 2
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500 (3nm, 4.21GHz)
GPUArm G1 Ultra
OSAndroid 16 आधारित ColorOS 16
RAM / StorageLPDDR5X + UFS 4.1
कूलिंग सिस्टम36,344.4 mm² कूलिंग एरिया
अपडेट सपोर्ट5 साल Android OS + 6 साल सिक्योरिटी अपडेट
बैटरी7500mAh सिलिकॉन-कार्बन
चार्जिंग80W SuperVOOC, 50W AirVOOC, 10W रिवर्स
रियर कैमरा200MP टेलीफोटो, 50MP LYT828 OIS, 50MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा50MP
कनेक्टिविटीWiFi 7, Bluetooth 6.0, NFC, USB 3.2 Gen1
ड्यूरेबिलिटीIP66 / IP68 / IP69
अन्य फीचर्सअल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, AI LinkBoost

Oppo Find X9 — स्पेसिफिकेशन टेबल

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.59″ 1.5K OLED फ्लैट, 120Hz, 1800 निट्स
प्रोटेक्शनOppo Crystal Shield Glass
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500
OSAndroid 16 आधारित ColorOS 16
RAM / StorageLPDDR5X + UFS 4.1
रियर कैमरा50MP LYT808 OIS + 50MP JN5 अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT600 पेरिस्कोप
फ्रंट कैमरा32MP Sony IMX615
स्पेशल कैमरा फीचर्सHasselblad XPAN मोड, 4K Ultra HD Live Photo
बैटरी7025mAh
चार्जिंग80W वायर्ड, 50W वायरलेस
कनेक्टिविटीWiFi 7, Bluetooth 6.0, NFC, IR Blaster
ड्यूरेबिलिटीIP68 / IP69
अन्य फीचर्सअल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, X-axis लीनियर मोटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना