पौधे प्रकृति का अमूल्य उपहार है, इसलिए पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है उक्त कथन आज विद्यालय परिसर में स्थापित बेटी बगीचा में पौधरोपण करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता मिश्र ने व्यक्त किये।
न्यू सन बीम पब्लिक स्कूल प्रांगण में संकल्प 1000 की प्रेरणा से स्थापित बेटी बगीचा में आज विद्यालय की छात्रा कनिका राजपूत के जन्म दिवस के अवसर पौधा रोपित किया गया। पौधा रोपित कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प 1000 की प्रेरणा से विद्यालय द्वारा बेटी बगीचा तैयार कराया है, जिसमे विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के जन्म दिवस पर पौधे रोपित कर उन्हें संरक्षित किया जाएगा। उसी क्रम में आज विद्यालय की छात्रा कनिका राजपूत के जन्म दिवस पर पौधा रोपित किया गया। छात्रा कनिका पौधरोपित करके काफी खुश नजर आयी और इसका श्रेय विद्यालय परिवार को दिया
संकल्प 1000 के श्यामजी गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है, समाज मे बेटियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित बेटी बगीचा निश्चित रूप से एक नजीर साबित होगा।
विद्यालय के प्रबंधक अतुल मिश्र ने कहा वर्तमान परिवेश को देखते हुए हमें स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है,जो केवल पौधरोपण कर उसे संरक्षित करके ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगो को बेटी के जन्म दिवस के अवसर पर पौधरोपित कर उसे संरक्षित करने का आहवान भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपेंद्र, अरविंद, प्रियंका, बबिता, पूजा, खुश्बू, रिंकी, अल्पना सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।