Homeउत्तर प्रदेशपूर्वी UP में 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों...

पूर्वी UP में 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों को मिलेगी तत्काल भुगतान सुविधा

पूर्वी UP में 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लखनऊ संभाग के जनपदों में यह खरीद अलग-अलग तिथियों में निर्धारित की गई है। लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ 1 नवंबर से खरीद शुरू होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में यह प्रक्रिया पहले से ही 1 अक्टूबर से जारी है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के लिए विशेष प्रावधान

इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान का मूल्य 2320 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। इसके अतिरिक्त, धान की उतराई, छनाई और सफाई के खर्चे के लिए किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल की प्रतिपूर्ति भी दी जाएगी। पूरे प्रदेश में धान की खरीद के लिए खाद्य-रसद विभाग और अन्य क्रय एजेंसियों ने लगभग 4000 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं, जहां किसान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक धान बेच सकते हैं।

योगी सरकार का सख्त निर्देश: 48 घंटों में होगा भुगतान

योगी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य-रसद विभाग ने 1 सितंबर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी ताकि किसान सुगमता से अपने धान की बिक्री कर सकें।

उत्पादन का क्षेत्रफल और अनुमानित आंकड़े

कृषि विभाग के अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश में धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है, जिससे 265.54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है। औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर रहने की संभावना है।

कब और कहां चलेगी धान खरीद प्रक्रिया

पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभागों में धान खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी। पश्चिमी UP में यह खरीद पहले ही 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। वहीं, पूर्वी UP में धान खरीद की प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें