उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियां और कुर्क कर ली हैं। हाजी इकबाल एसोसिएट की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की एसआईटी जांच कर रही है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद हाजी इकबाल की अवैध रूप से अर्जित की गई 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियां और कुर्क कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई यह संपत्तियां मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हैं। राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस इन संपत्तियों को शाम तक कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत खनन माफिया पूर्व एमएलसी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियां और कुर्क कर ली हैं।
हाजी इकबाल एसोसिएट की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की एसआईटी जांच कर रही है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद हाजी की अवैध रूप से अर्जित की गई 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियां और कुर्क कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई यह संपत्तियां मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हैं। राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस इन संपत्तियों को शाम तक कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगी।
एसएसपी ने बताया कि हाजी इकबाल ने अनेक बेनामी संपत्तियां अपने रिश्तेदारों और नौकरों के नाम की हैं। पुलिस ने अभी तक हाजी इकबाल की 128 करोड़ की 174 संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की है। बाकी संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
मामले में अभी भी हाजीइकबाल, उनके बेटे जावेद, वाजिद व अफजाल फरार हैं। हाजी इकबाल और उनके बेटों जावेद, वाजिद, अलीशान, अफजल व सहयोगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक, नौकर नसीम के खिलाफ मिर्जापुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। इस मामले में राव लाइक और नसीम की गिरफ्तारी हो चुकी है।
- यह भी पढ़ें :
- CDO आकांक्षा राना ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए कार्यालय में मिला अव्यवस्थाओं का अंबार
- उत्तर प्रदेश: सिंचाई के लिए किसानों को मिल सकती है मुफ्त बिजली की सौगात
- लखनऊ : आजीवन कारावास पाए 256 बंदियों को रिहा करने का आदेश