होमउत्तर प्रदेशयूपी: 5.5 लाख गरीबों का अपने घर का सपना हुआ पूरा, मुख्यमंत्री...

यूपी: 5.5 लाख गरीबों का अपने घर का सपना हुआ पूरा, मुख्यमंत्री ने सौंपी चाबी

spot_img

लखनऊ: यूपी के साढ़े पांच लाख गरीब परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो गया है। मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कुछ लाभार्थियों को कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर बुलाकर उन्हें घर की चाबी सौंपी। उन्होंने कई लाभार्थियों से संवाद भी किया।

केंद्र सरकार ने जारी की ड्रोन की नई नीति,भारत में ड्रोन उड़ाना आसान

ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए थे। इन दोनों योजनाओं के तहत बनाए गए 5.51 लाख आवासों की कुल लागत 6637.72 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री योगी ने लाभार्थियों से बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर गरीब के पास अपना आवास हो। इस दिशा में तेजी से काम किया गया। यही कारण है कि यूपी में बीते चार वर्षों में 41 लाख 73 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपना आवास मिला है।

योगी ने कहा कि जब नेतृत्व ईमानदार हो तो जनता को सीधे योजनाओं का लाभ मिलता है। नरेंद्र मोदी से पहले भी देश में कई प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन तब गरीबों को मुफ्त आवास की सुविधा नहीं मिल पाती थी। उन्होंने कहा कि देश का गांव, गरीब, किसान और महिला सरकार के एजेंडे में है।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें